बोकारो: बोकारो पुलिस कप्तान मनोज स्वर्गियरी ने आज घोर नक्सल क्षेत्र चतरो चट्टी थाना क्षेत्र के चुट्टे फुटबॉल मैदान में कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया। जहां क्रिकेट फुटबॉल सहित अन्य खेल कराकर बच्चों को खेल सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान बच्चों को स्कूल बैग कॉपी किताब पेंसिल भी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में शामिल होने आई गांव की महिला ने कहा की पहले की अपेक्षा अब महिलाएं भी आगे आ रही हैं। हम लोग कई घटनाओं में पुलिस के साथ मिलकर लोगों को न्याय दिलाने का भी काम किए हैं। जिसका लाभ अब आम लोगों के साथ पुलिस को भी मिल रहा है।
पंचायत के मुखिया रियाज अंसारी ने बताया कि पहले इस इलाके का थाना गोमिया हुआ करता था लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती थी। लेकिन आज दो थाना और एक आप बनाकर पूरे इलाके के लोगों के लिए सुविधा हुई है।
इस तरह के कार्यक्रम हमेशा होते रहने चाहिए क्योंकि इलाके में कई समस्या है जिसे दूर करना भी प्रशासन और पुलिस का कर्तव्य है।
एसपी मनोज स्वर्गियारी ने बताया कि कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत हम लोग यहां आए थे। लोगों की भीड़ देखकर काफी अच्छा लगा ।हम कह सकते हैं कि नक्सलियों का डर अब खत्म हो रहा है ।पुलिस और पब्लिक एक दूसरे के सामने आ रहे हैं। इस कार्यक्रम के उद्देश्य से युवाओं में जो भटकाव नक्सली करना चाहते हैं उसे रोकना है और लोगों को सरकारी लाभ भी पहुंचना है। इस माध्यम से हम लोग नक्सल से जाने से लोगों को रोक सकते हैं और विकास की रोशनी अंतिम इलाके तक पहुंच भी सकते हैं। आज के कार्यक्रम में एसडीपीओ बेरमो, सीओ, बीडीओ गोमिया, इंस्पेक्टर गोमिया, थाना प्रभारी चतरोचट्टी एवं कई थाना के प्रभारी भाग लिए।
Also read:झारखंड में पूर्व सैनिकों की 639 पदों पर होगी नियुक्ति
Also read: त्योहार को लेकर अलर्ड मोड पर झारखंड पुलिस, 4533 अतिरिक्त जवानों की होगी तैनाती
Also read:झारखंड में अब नहीं चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी, सरकार का कड़ा निर्देश