रांची: शहर की महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक बदलाव की शुरुआत होने जा रही है. अब रांची के हर मार्ग पर पिंक ऑटो चलने की मंजूरी मिल गई है, जिससे महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन को और भी सुरक्षित और सुविधाजनक बनाया जाएगा. इस संबंध में डीजीपी अनुराग गुप्ता ने यातायात पुलिस अधीक्षक को निर्देश जारी कर दिए हैं.
डीजीपी ने स्पष्ट किया है कि ये पिंक ऑटो उन रास्तों पर चलेंगे जहां महिलाओं की आवाजाही अधिक होती है, जैसे महिला कॉलेज, शिक्षण संस्थान और अस्पताल. यातायात पुलिस ने दिशा-निर्देश प्राप्त करने के बाद परमिट जारी करने के लिए डीजीपी को पत्र भेज दिया है.
इस पहल के तहत, पिंक ऑटो केवल महिलाओं द्वारा चलाए जाएंगे और इनमें यात्रा भी केवल महिलाएं ही कर सकेंगी. पहले, पिंक ऑटो केवल अरगोड़ा इलाके में ही चलाए जाते थे, लेकिन अब इस योजना को शहर के अधिक हिस्सों में लागू किया जाएगा. यह कदम महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने और छेड़खानी जैसी घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है, साथ ही उनके यात्रा अनुभव को आरामदायक बनाने के लिए भी किया गया है.
डीजीपी ने इन ऑटो के लिए पार्किंग व्यवस्था को पुख्ता करने का भी निर्देश दिया है, जिससे महिलाओं को यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.