Bihar : बिहार और UP के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने नया ग्रीनफील्ड फोरलेन नेशनल हाइवे बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह फोरलेन नेशनल हाइवे बिहार के बेतिया और UP के कुशीनगर बीच बनायी जाएगी. इस नए हाइवे के निर्माण से न केवल यात्रा समय में कमी आएगी, बल्कि दोनों राज्यों के बीच संपर्क में भी सुधार होगा.
इस परियोजना का टेंडर अगले महीने मार्च में जारी किया जाएगा, और निर्माण कार्य जून 2025 से शुरू होने की उम्मीद है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय के व्यय सचिव को भेजा था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है.
नई हाइवे का कुल लंबाई 29.24 किलोमीटर होगी, और इस पर लगभग ₹32.94 करोड़ का खर्च आएगा, जिसमें हाइवे निर्माण, ज़मीन अधिग्रहण, बिजली के पोल और पाइपलाइन हटाने से जुड़े खर्च शामिल हैं. इस परियोजना के तहत गंडक नदी पर बड़े पुलों का भी निर्माण किया जाएगा.
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार इस हाइवे का निर्माण कार्य 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस नए हाइवे के निर्माण से बिहार और UP के बीच परिवहन प्रणाली को बड़ा लाभ होगा, और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा.
Also Read : दुश्मन को भनक तक नहीं लगेगी और तबाही मचाकर वापस लौट जाएगा F-35
Also Read : राष्ट्रपति ने BIT मेसरा के प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम में की शिरकत
Also Read : प्रयागराज हाईवे पर भीषण सड़क हादसा,10 लोगों की मौ’त कई घायल
Also Read : बोलेरो और कार के बीच जोरदार भिड़ंत, दो की मौ’त
Also Read : 2025 में किस दिन होगी होली, 14 या 15 को … जानें
Also Read : कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा का रिजल्ट हुआ OUT, जानें कैसे करें Download
Also Read : घर में लगी आ’ग, लाखों की संपत्ति जलकर राख