इस्लामाबाद: पाकिस्तान में राजनीतिक अनिश्चितता जल्द समाप्त हो सकती है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी ने चुनावी फैसले के बाद गहन बातचीत कर एक नई गठबंधन सरकार बनाने के लिए सत्ता-साझाकरण समझौते पर सहमति बनाई है. मंगलवार देर रात इस्लामाबाद के जरदारी हाउस में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने घोषणा की कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के 72 वर्षीय अध्यक्ष शहबाज शरीफ एक बार फिर प्रधानमंत्री की भूमिका निभाएंगे. इसी तरह, पीपीपी के सह-अध्यक्ष 68 वर्षीय आसिफ अली जरदारी राष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त उम्मीदवार होंगे.

बता दें कि पाकिस्तान में सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी को 266 सदस्यीय नेशनल असेंबली या संसद के निचले सदन में लड़ी गई 265 सीटों में से 133 सीटें जीतनी होती है. इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने 93 नेशनल असेंबली सीटें जीतीं. वहीं पीएमएल-एन ने 75 सीटें जीतीं जबकि पीपीपी 54 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर रही. मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) के पास 17 सीटें हैं.

ये भी पढ़ें: दाता सिंह वाला बॉर्डर पर किसान की गोली लगने से मौत का दावा, पुलिस ने बताया अफवाह

 

Share.
Exit mobile version