Patna : पटना और उसके आसपास के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. मार्च 2025 तक बख्तियारपुर से मोकामा तक 44 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क का निर्माण पूरा होने के बाद इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, इस सड़क का 95 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अब इसका उद्घाटन होने को तैयार है.
पटना से बख्तियारपुर तक पहले से ही 50 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क तैयार है, जिस पर गाड़ियां पहले से ही दौड़ रही हैं. अब मोकामा तक के इस नए फोरलेन सड़क के चालू होने से यात्रियों का समय कम होने के साथ ही यात्रा और भी सुगम हो जाएगी. इस सड़क के पूरी तरह तैयार होने के बाद यह राजेंद्र पुल और गंगा नदी पर बन रहे सिमरिया पुल से जुड़ जाएगी, जिससे उत्तर बिहार का रास्ता और भी आसान हो जाएगा. इस फोरलेन के चालू होने से यात्रियों का कम से कम एक घंटा बच जाएगा.
वर्तमान में बख्तियारपुर से मोकामा जाने के लिए पुरानी सड़क का इस्तेमाल किया जाता है, जो समय की बर्बादी का कारण बनती है. फोरलेन चालू होने से बख्तियारपुर से मोकामा का सफर सिर्फ 30 मिनट में पूरा किया जा सकेगा, जबकि पहले यह सफर लगभग 1.5 घंटे का था. सड़क का निर्माण कार्य फरवरी 2016 में शुरू हुआ था, और अब यह तैयार हो चुका है. इसके पूरी तरह से चालू होने के बाद लाखों लोग, जो बेगूसराय, समस्तीपुर, लखीसराय, और पूर्वी बिहार व पूर्वोत्तर बिहार की यात्रा करते हैं, उन्हें इस नए फोरलेन से भारी राहत मिलेगी.
मार्च 2025 में बख्तियारपुर से बाढ़ के बीच का स्ट्रेच भी पूरा हो जाएगा, और पंडारक में टोल बूथ भी काम करना शुरू कर देगा. साथ ही, बख्तियारपुर से मोकामा के रास्ते पर करनौती गांव के पास रेलवे लाइन पर पुल का निर्माण कार्य भी जारी है, जिसका एक लेन अगले महीने तक पूरा हो जाएगा. यह नई फोरलेन सड़क पटना और आसपास के क्षेत्रों में यात्रा को और भी तेज और सुगम बनाएगी, और इसके चालू होने से क्षेत्रवासियों को निश्चित ही काफी फायदा होगा.
Also Read : अनुराग गुप्ता बने झारखंड के DGP, अधिसूचना जारी
Also Read : पति के सामने बीवी से दरिंदगी, फिर मुंह में मिट्टी डाल कर दिया… जानें क्या