Ranchi : झारखंड में बिजली की दरों में बढ़ोतरी को लेकर एक महत्वपूर्ण बातें सामने आ रही है. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग (JSERC) द्वारा नये बिजली टैरिफ की घोषणा 30 अप्रैल तक की जाएगी, ताकि 1 मई से नई दरें प्रभावी हो सकें. मिली जानकारी के अनुसार मई महीने से बिजली की दर 1 रुपये प्रति यूनिट बढ़ने की संभावना है. यह निर्णय आयोग की ओर से अंतिम चरणों में चल रहे टैरिफ ड्राफ्ट की प्रक्रिया के बाद लिया जा रहा है. पिछले साल बिजली टैरिफ में कोई वृद्धि नहीं हो सकी थी, जबकि जेबीवीएनएल (झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड) ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट 2 रुपये तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था.
वर्तमान में शहरी क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दर 6.65 रुपये प्रति यूनिट है, जिसे बढ़ाकर 8.65 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव है. इसके साथ ही फिक्स्ड चार्ज भी 100 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 200 रुपये प्रतिमाह करने का सुझाव दिया गया है. आयोग द्वारा मार्च माह में की गई जनसुनवाई में आयी आपत्तियों का जेबीवीएनएल ने जवाब दे दिया है, और अब अंतिम टैरिफ को मंजूरी दी जा रही है. सूत्रों ने अनुसार इस वर्ष बिजली दरों में 50 पैसे से लेकर 1 रुपये प्रति यूनिट तक की बढ़ोतरी हो सकती है. आयोग इस बढ़ोतरी को अंतिम रूप देने के बाद जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा करेगा.
Also Read : बिहार के डाक सेवाओं में होगा सुधार, जानें कैसे
Also Read : पूर्व वार्ड काउंसलर ने रांची विधायक सीपी सिंह के खिलाफ दर्ज कराया FIR