Joharlive Team

रांची। राज्य के नए मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने बुधवार 1 अप्रैल को प्रभार ग्रहण कर लिया। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुखदेव सिंह ने झारखंड के 23वें मुख्य सचिव के रूप में झारखंड मंत्रालय में पदभार ग्रहण किया। दूसरी ओर, अपर मुख्य सचिव इंदु शेखर चतुर्वेदी से वन विभाग का प्रभार वापस लिया गया।

चतुर्वेदी 1987 बैच के सबसे सीनियर आईएएस अधिकारी हैं और नए मुख्य सचिव से वरीयता सूची में ऊपर भी हैं। ऐसे में उन्हें ऐसे किसी विभाग में नहीं रखा जा सकता है जिसकी रिपोर्टिंग सीधे मुख्य सचिव के पास हो। अब चतुर्वेदी राजस्व परिषद के कार्यों को ही देखेंगे। बता दें कि पिछले वर्ष उन्होंने दिल्ली वापस जाने का आग्रह सरकार से किया था जिस पर तत्कालीन मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से अनापत्ति भी दे दी थी। अब उन्हें दिल्ली में पदस्थापन का इंतजार है।

Share.
Exit mobile version