रांची : झारखंड हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश एमएस राम चंद्र राव 25 सितंबर को राजभवन में शपथ लेंगे. राज्यपाल संतोष गंगवार उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज
बता दें कि बीते दिन राष्ट्रपति ने भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में हुई कॉलेजियम की बैठक में लिये गए निर्णय को मंजूरी दी. इसके तहत न्यायमूर्ति एमएस राम चंद्र राव को झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया. अब शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं. यह नियुक्ति झारखंड हाईकोर्ट के लिए महत्वपूर्ण है और इससे न्यायिक प्रणाली को मजबूत करने में मदद मिलेगी.
Also Read: झारखंड राज्य पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, 1500 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम