रांची: इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के तत्वाधान में फर्स्टक्राई इंटेलिटॉट्स प्री स्कूल अशोक नगर रोड नंबर-5 में नई शाखा का उद्घाटन किया गया. विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व उप महापौर अजय नाथ शाहदेव, इमा के तकनीकी निदेशक सह नेशनल कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा, फर्स्टक्राई इंटेलिटॉट्स प्री स्कूल के निदेशक विवेक भारती एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मोहिनी रितिका टोप्पो ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. इस दौरान पिछले दिनों थाईलैंड में अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में देश के लिए पदक जीतने वाली खिलाड़ी एलिसन रुपल खाखा को अजय नाथ शहदेव ने सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से इमा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा रहा है यह एक बड़ी उपलब्धि है.

पहले 20 का निशुल्क एडमिशन

शिहान सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि अशोकनगर में शाखा खुलने से अशोकनगर के 3 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को कराटे प्रशिक्षण लेने में सुविधा होगी. इस शाखा में किसी भी आयु के लड़के-लड़कियां एवं महिला-पुरुष अपना नामांकन करा सकते है. पहले आने वाले 20 लोगों का निशुल्क नामांकन लिया जाएगा. उद्घाटन के दौरान इमा के खिलाड़ियों ने कराटे का उम्दा प्रदर्शन किया. जहां 10 वर्ष से कम आयु के 3 खिलाड़ी आसीन ऐलिसन और आरोही भूमि ने टीम काता का प्रदर्शन किया. वहीं फाइट के माध्यम से आरती, रितिका, दीपशिखा और प्रतिभा ने आत्मरक्षा के विभिन्न तकनीकों का प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीत लिया. मौके पर इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा सोनी कुमारी, आयुषी धवन, रीतिक, कनक लता, सुनीता मौजूद थे.

 

 

Share.
Exit mobile version