JoharLive Team
रांची : राजधानी स्थित नेता जी सुभाष क्लब काली पूजा पंडाल का उद्धाटन सोमवार को समाजसेवी संदीप प्रधान ने किया। साथ ही पंडाल में आये हुए सभी भक्तों ने माँ काली की पूजा-अर्चन की और माँ का आशीर्वाद लिया। मां-काली की पूजा-अर्चना से वातावरण भक्तिमय हो गया।
मां काली की पूजा पूर्ण वैदिक रीति से हुई। वहीँ क्लब की ओर से प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष किरण प्रकाश उपाध्यक्ष्य राहुल कुमार सहित हिन्दू क्रांति सेना के अध्यक्ष विक्रम सिंह, मिथिलेश वर्मा, गौतम सिंह, सूरज पांडा, सत्यम पाठक, मुकेश यादव सहित कई उपस्थित थे ।