बोकारो: केबी कॉलेज, बेरमो में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती मनाई गई. प्राचार्य डॉ केपी सिन्हा ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही स्वतंत्रता संग्राम में उनके द्वारा किए गए योगदानों और उनके विचारों एवं आदर्शों को कॉलेज के सभी शिक्षकों और कर्मियों ने याद किया. पिकनिक स्पॉट पर ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई. मौके पर प्राचार्य ने कहा कि पिकनिक मस्ती और मनोरंजन का एक ऐसा साधन है जो हर किसी को उत्साहित कर देता है. सौहार्द व उल्लास के बीच आत्मा को ताजगी मिलती है. थका हुआ मन तरोताजा महसूस करता है. पिकनिक एक मनोरंजन गतिविधि है जो व्यक्तिगत और समाजिक स्तरों पर संयोजन का अवसर प्रदान करती हैं.

वहीं कॉलेज के सदस्यों ने तेनुघाट डैम पर नौका विहार का भी आनंद लिया. नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती सह पिकनिक स्थल पर तेनुघाट कॉलेज के प्राचार्य प्रो सुदामा तिवारी, प्राचार्य डॉ केपी सिन्हा, प्रो लक्ष्मी नारायण रॉय, प्रो गोपाल प्रजापति, डॉ अरुण कुमार रॉय महतो, डॉ साजन भारती, डॉ मधुरा केरकेट्टा, डॉ प्रभाकर कुमार, डॉ नीला पूर्णीमा तिर्की, डॉ बासुदेव प्रजापति, डॉ व्यास कुमार, प्रो मनोहर मांझी, प्रो अमीत कुमार रवि, प्रो नितिन चेतन तिग्गा, प्रो पीपी कुशवाहा, प्रो संजय कुमार दास, रविंद्र कुमार दास, मो साजिद, सदन राम, रवि कुमार यादबिंधु, दीपक कुमार, विमल कुमार, शिव चन्द्र झा, आशा देवी आदि उपस्थिति रहे.

ये भी पढ़ें: …और भाजपा विधायक को बिना शिलान्यास किए ही वापस लौटना पड़ा

Share.
Exit mobile version