धनबाद: मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती झरिया में धूमधाम से मनाई गई. झरिया पोद्दार पाड़ा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदमकद प्रतिमा पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया. साथ ही तिरंगे झंडे को सलामी भी दी. इस दौरान रागिनी सिंह ने बच्चों के बीच चॉकलेट और कॉपी बांटे. मौके पर समाजसेवियों ने भी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रागिनी सिंह ने कहा कि देश की आजादी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अहम योगदान था. उन्होंने कहा कि नेताजी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत थे. उन्होंने कहा था कि ‘तुम मुझे खून दो मैं तुझे आजादी दूंगा’. इस दौरान उन्होंने उनके बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लेने का आह्वान किया.
ये भी पढ़ें: सीईओ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, मतदाताओं से जुड़ी बातों से कराया अवगत