Joharlive Team

रांची : बुधवार को रातू थाना पुलिस हाजात में हुई नेसार अंसारी के संदेहास्पद मौत की सीबीआई से जांच करवाने, थाना प्रभारी को निलंबित करने, पीड़ित परिवार को मुआवजा व पुर्नवास देने की मांग को लेकर रांची वि.वि पीजी विभाग परिसर में झारखंड छात्र संघ व आमया संगठन द्वारा प्रर्दशन किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष एस.अली ने कहा कि रातू पुलिस हाजात में संदिग्ध मृत पाये गये नेसार अंसारी की चार माह पहले शादी हुई थी, वो चतरा जिले के लावलाँग का रहने वाला था, उसके पिता रिक्शा चलाते है एक भाई आंखों से अंधा है और एक सातंवी कक्षा का छात्र है, एक बहन है जिसकी शादी होनी है। नेसार अंसारी अपने परिवार का खर्च उठाने के लिए रांची के रातू अलकमर काॅलोनी में किराये के घर पर रहकर मजदूरी करता था। रातू थाना द्वारा बिना जांच और तहकीक किये चोरी के आरोप में 20 अगस्त 2019 को उसे  गिरफ्तार कर तीन दिनों तक पुलिस में रख मानसिक एवं  शारीरक प्रताड़ना दिया गया। 23 अगस्त को पुलिस हाजात के छोटे से बाथरूम के वेंटिलेटर पर कम्बल से लटका हुआ नेसार अंसारी मृत मिला। इसके पिता ने रांची एसएसपी को घटना की उच्चस्तरीय जांच और थाना प्रभारी पर कार्रवाई हेतु आवेदन दिया था, लेकिन अबतक थाना प्रभारी पर निलम्बित करने का प्रारम्भिक कारवाई भी नही हुआ। एस.अली ने कहा 10 दिनों के अंदर न्याय उचित कार्रवाई नही होती है तो मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।इस मौके पर झारखंड छात्र संघ के महासचिव रंजीत उरांव, दानिश आयाज, वसीम अकरम, अमर उरांव, आदि काफी संख्या में छात्र- छात्राएँ शामिल थे।

Share.
Exit mobile version