नेपाल : बुधवार को देर रात एक घंटे के अंदर भूकंप के दो झटके आए। नेशनल अर्थक्वेक मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर नेपाल के अनुसार बागलुंग जिले में महसूस किए गए झटकों की तीव्रता 4.7 और 5.3 रही। जानकारी के अनुसार, नेपाल के बागलुंग में एक और दो बजे (स्थानीय समय) के बीच भूकंप आए, हालांकि अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।
एनईएमआरसी से मिली रीडिंग के अनुसार, बागलुंग जिले में 01:23 (स्थानीय समयानुसार) पर 4.7 तीव्रता का भूकंप आया। वहीं दूसरा भूकंप पर बागलुंग जिले के खुंगा के आसपास 02:07 (स्थानीय समयानुसार) पर आया। एनईएमआरसी ने ट्वीट कर कहा कि अभी तक जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके
इससे पहले उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तरकाशी में मंगलवार देर रात 2.19 मिनट पर 3.1 तीव्रता का भूकंप आया। बता दें कि दिसंबर में उत्तराखंड में कई बार भूकंप के झटके आ चुके हैं।