नेपाल : तारा एयरलाइंस का विमान 9 NAET का एटीसी से संपर्क टूट गया. यह जुड़वा इंजन वाला विमान था. तारा एयर के 9 एनएईटी जुड़वां इंजन वाले विमान में 19 यात्री सवार थे. तीन क्रू मेंबर थे. यह पोखरा से जोमसोम के लिए सुबह 9:55 बजे उड़ा था. नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा प्रमुख ने बताया कि मस्टैंग के कोवांग में विमान का मलबा दिखा है. विमान की स्थिति को लेकर औपचारिक घोषणा होनी बाकी है. नेपाली सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तारा एयर का विमान मनापति हिमाल के पास लामचे नदी के मुहाने पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.
तारा एयर फोर्ब्स की ‘सबसे असुरक्षित एयरलाइन्स’ में शामिल
तारा एयर का गठन 2009 में यति एयरलाइंस के बेड़े से विमान का उपयोग करके किया गया था. इसका बेस त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आधारित है. नेपालगंज हवाई अड्डे पर एक माध्यमिक केंद्र है. एयरलाइन अनुसूचित उड़ानों और एयर चार्टर सेवाओं को एसटीओएल विमान के बेड़े के साथ संचालित करती है, जो पहले यति एयरलाइंस द्वारा प्रदान की गई थी. इसका संचालन दूरस्थ और पहाड़ी हवाई अड्डों और हवाई पट्टियों की सेवा पर केंद्रित है. फोर्ब्स ने 2019 में तारा एयर को ‘सबसे असुरक्षित एयरलाइनों’ में से एक की सूची में रखा था.