अररिया: बिहार के अररिया जिला के भरगामा थाना क्षेत्र के सिमरबनी वार्ड संख्या तीन में मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक घटना घटी. यहां पड़ोसियों के बीच हो रहे झगड़े को शांत कराने गए 55 वर्षीय मिश्री ऋषिदेव की हत्या कर दी गई.
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर रात को पड़ोसी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा व गाली गलौज हो रहा था. इसी दौरान मिश्री ऋषिदेव हो-हल्ला की आवाज सुनकर झगड़ा शांत करने उन लोगों के बीच पहुंच गए. वो झगड़ा शांत कराने की कोशिश करने लगे, लेकिन झगड़ा कर रहे युवक से उनकी नोक झोक हो गई. इसी बीच आक्रोशित युवक ने लाठी से उनके सर पर लगातार वार किया और उनकी हत्या कर दी.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Also Read: मणिपुर में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त