लखीमपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 1962 के चीनी आक्रमण के दौरान असम और अरुणाचल प्रदेश को ‘छोड़ दिया’ था. असम के लखीमपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के तहत चीन एक इंच भी जमीन का अतिक्रमण नहीं कर सकता है. वे अब असम की संस्कृति के बारे में बात कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि असम और अरुणाचल के लोग 1962 के चीनी आक्रमण को कभी नहीं भूलेंगे. उस दौरान नेहरू ने असम को ‘बाय-बाय’ कहा था. अब बदलाव यह है कि मोदी सरकार में चीन एक इंच भी जमीन पर कब्जा नहीं कर सका. हमने साहस दिखाया और डोकलाम में चीन को 45 दिनों तक रोके रखा.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आपको 19 अप्रैल को फैसला करना होगा कि आपका सांसद कौन होगा, कौन सी पार्टी सरकार बनाएगी और अगला प्रधानमंत्री कौन होगा. आपके पास दो विकल्प हैं. एक राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडी गठबंधन और दूसरा आपके पास नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की सीट शेयरिंग पर बनी बात, जानिए क्या है सीट बंटवारे का गणित