रांची: मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा है कि अबुआ आवास योजना में अनियमितता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी-पदाधिकारी पर कड़ी कार्रवाई होगी. सभी विभागों के प्रधान सचिव और सचिवों के साथ बैठक में यह बात सीएम ने कही. मुख्यमंत्री ने अबुआ आवास योजना के तहत पहले चरण में स्वीकृत किए गए 2 लाख आवास और इसकी पहली किस्त की राशि जारी होने और आवास निर्माण के प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा इस योजना के लाभुक गरीब और जरूरतमंद होते हैं. ऐसे में न्यूनतम दर पर उन्हें आवास निर्माण के लिए बालू जैसी निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने की पहल करें. लाभुकों के चयन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरतें.
गौरतलब है किलोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन एक्शन में हैं. मंगलवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद वे बुधवार को फिर से मैराथन बैठक कर रहे हैं. सीएम आज झारखंड मंत्रालय में विभागों के प्रधान सचिव/ सचिव और प्रमंडलीय आयुक्तों की मौजूदगी में जिलों के उपायुक्तों के साथ विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे हैं.