नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने उच्च चिकित्सा शिक्षा की परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा -नीट पीजी 11 अगस्त को आयोजित करने की घोषणा की है. बोर्ड ने शुक्रवार को यहां बताया कि यह परीक्षा दो पाली में होगी. नीट यूजी की परीक्षा में पेपर लीक होने के बाद राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने नीट पीजी की परीक्षा टाल दी थी. यह परीक्षा 22 जून को आयोजित की जानी थी.
ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
परीक्षा की नई तारीख के साथ-साथ अब एनबीई नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड भी दोबारा जारी करेगा. परीक्षा से पहले वाले सप्ताह में नीट पीजी हॉल टिकट 2024 डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाएगा. आप nbe.edu.in 2024 neet pg से अपना नीट पीजी हॉल टिकट डाउनलोड कर पाएंगे. गौरलतब है कि नीट पीजी 2024 परीक्षा पहले 23 जून को होने वाली थी. लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट और यूजीसी नेट पेपर लीक व परीक्षा धांधली के मामले देखते हुए एहतियात के तौर पर इसे स्थगित कर दिया था.