नई दिल्ली : नीट पीजी एक्जाम के संबंध में बड़ी अपडेट सामने आयी है. एनबीईएमएस की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार, नीट पीजी 2024 परीक्षा 07 जुलाई, 2024 को आयोजित की जाएगी. मेडिकल परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट http://natboard.edu.in पर जाकर विस्तृत कार्यक्रम देख सकते हैं.
NEET-PG 2024 to be conducted on 7th July 2024
— ANI (@ANI) January 9, 2024
एनबीईएमएस ने एक नोटिस में कहा है कि नीट पीजी 2024 परीक्षा जो पहले 03 मार्च को होने वाली थी, उसे अब पुनर्निर्धारित किया गया है. नए कार्यक्रम के अनुसार अब परीक्षा 07 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी.
NBEMS की ओर से जल्द ही नीट पीजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन डेट्स, प्रवेश फॉर्म और अन्य डिटेल्स जारी करेगा. हालांकि, पिछले इस एग्जाम के लिए प्रवेश आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी को शुरू हुई थी. इस आधार पर, उम्मीद है कि साल 2024 के लिए NEET PG पंजीकरण अगले कुछ दिनों में शुरू हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें: ससुराल में पर्व मनाने गया था, तीर लगने से हुआ घायल