पटना : राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के तीन मेडिकल छात्रों को हिरासत में लिया वहीं एक अन्य छात्र ने खुद ही सरेंडर कर दिया. पटना एम्स के निदेशक डॉ. गोपाल कृष्ण पाल ने गुरुवार को यहां बताया कि सीबीआई ने तीन छात्रों को हिरासत में लिया जबकि एक अन्य ने खुद ही सरेंडर कर दिया. उन्होंने जांच में सीबीआई को पूरा सहयोग देने का आश्वासन देते हुए कहा कि उन्होंने सीबीआई से इस मामले में अपडेट देने का अनुरोध किया है.