पटना : नीट पेपर लीक मामले में बिहार आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने 9 अभ्यर्थियों को नोटिस भेजा है. साथ ही उन्हें साक्ष्य के साथ पूछताछ के लिए ईओयू कार्यालय बुलाया है. बिहार आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) इन दिनों 5 मई को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के दौरान संभावित पेपर लीक के दावों की जांच कर रही है. ईओयू ने नोटिस भेजकर अभ्यर्थियों को साक्ष्य के साथ पूछताछ के लिए बुलाया है. इसके अलावा उनके अभिभावकों को भी ईओयू कार्यालय बुलाया गया है. सभी नीट अभ्यर्थी बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं.
नीट पेपर घोटाले की जांच के दौरान पुलिस को सॉल्वर गैंग के पास 13 अभ्यर्थियों के रोल कोड मिले थे, जिनमें से चार को पुलिस ने पेपर लीक के समय ही गिरफ्तार कर लिया था, बाकी 9 अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए ईओयू ने परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी एनटीए को पत्र लिखा था. साथ ही रेफरेंस नीट प्रश्नपत्र की भी मांग की थी.
ईओयू के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों के अनुसार एनटीए ने अपने जवाब में मांगे गए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भेजे थे, जिसके जरिए ईओयू को अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर और पते की जानकारी मिली. अभ्यर्थियों को इस पते पर नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है, जिसके बाद अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों से सॉल्वर गैंग से उनके कनेक्शन के बारे में पूछताछ की जाएगी. यह भी पूछा जाएगा कि क्या इन नौ अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले सॉल्वर गैंग ने प्रश्नपत्र भी याद कराया था या नहीं.
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने हाल ही में अपने लंबे रिश्ते…
पटना: बिहार विधानसभा में वक्फ संशोधन बिल को लेकर आज जमकर हंगामा हुआ. विधानसभा के…
This website uses cookies.