पटना : नीट पेपर लीक मामले में बिहार आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने 9 अभ्यर्थियों को नोटिस भेजा है. साथ ही उन्हें साक्ष्य के साथ पूछताछ के लिए ईओयू कार्यालय बुलाया है. बिहार आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) इन दिनों 5 मई को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के दौरान संभावित पेपर लीक के दावों की जांच कर रही है. ईओयू ने नोटिस भेजकर अभ्यर्थियों को साक्ष्य के साथ पूछताछ के लिए बुलाया है. इसके अलावा उनके अभिभावकों को भी ईओयू कार्यालय बुलाया गया है. सभी नीट अभ्यर्थी बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं.
13 में से चार अभ्यर्थी गिरफ्तार
नीट पेपर घोटाले की जांच के दौरान पुलिस को सॉल्वर गैंग के पास 13 अभ्यर्थियों के रोल कोड मिले थे, जिनमें से चार को पुलिस ने पेपर लीक के समय ही गिरफ्तार कर लिया था, बाकी 9 अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए ईओयू ने परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी एनटीए को पत्र लिखा था. साथ ही रेफरेंस नीट प्रश्नपत्र की भी मांग की थी.
ईओयू के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों के अनुसार एनटीए ने अपने जवाब में मांगे गए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भेजे थे, जिसके जरिए ईओयू को अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर और पते की जानकारी मिली. अभ्यर्थियों को इस पते पर नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है, जिसके बाद अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों से सॉल्वर गैंग से उनके कनेक्शन के बारे में पूछताछ की जाएगी. यह भी पूछा जाएगा कि क्या इन नौ अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले सॉल्वर गैंग ने प्रश्नपत्र भी याद कराया था या नहीं.