हजारीबाग: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम एकबार फिर से राम नगर स्थित राज गेस्ट हाउस में पहुंची. पटना से 12 सदस्यीय टीम हजारीबाग जांच के लिए पहुंची है. बता दें कि कुछ दिन पूर्व इसी गेस्ट हाउस के मालिक राजकुमार सिंह को सीबीआई की टीम गिरफ्तार कर अपने साथ पटना ले गई थी. सूत्रों की माने तो नीट पेपर लीक मामले के तार इस गेस्ट हाउस से जुड़ रहे है. हजारीबाग पहुंची 15 सदस्यीय सीबीआई की टीम राज गेस्ट हाउस से दो लोगों को अपने साथ ले गई है. दोनों लोगों का टीम ने चेहरा ढंक रखा था जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी. तीसरा संदिग्ध अन्य सीबीआई अधिकारियों के साथ स्टेट गेस्ट हाउस के अंदर ही रहा. कुछ देर बाद उसे भी यहां से ले जाया गया. सीबीआई की टीम राज गेस्ट हाउस से कुछ दस्तावेज भी जब्त कर अपने साथ ले गई.
दो दिनों से टीम कर रही जांच
बता दें कि गुरुवार को सील खोलकर सीबीआई की टीम राज गेस्ट हाउस के अंदर दाखिल हुई. जांच के दौरान टीम के करीब 12 सदस्य मौजूद थे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पटना से भी टीम के साथ फोर्स आई थी. इस दौरान सीबीआई अपने साथ तीन संदिग्धों को लेकर आई थी. बताया जा रहा है कि इसमें एक मुख्य आरोपी पंकज है, दूसरा राज गेस्ट हाउस का मालिक राजू है. अनुमान लगाया जा रहा है कि तीसरा व्यक्ति प्रश्नपत्र का सॉल्वर है. करीब 2 से 3 घंटे तक सीबीआई गेस्ट हाउस के अंदर जांच करती रही. जानकारी के अनुसार, इस दौरान फोरेंसिक टीम भी उनके साथ थी.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.