Joharlive Team
रांची। झारखंड सरकार ने आईपीएस नीरज सिन्हा को डीजीपी का नया पदभार सौंपा है। नीरज सिन्हा 1987 बैच के आईपीएस है। इससे संबंधित अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गयी है। बीते 16 मार्च 2020 से झारखंड डीजीपी का पद प्रभार में चल रहा था। एमवी राव तब से प्रभारी डीजीपी की जिम्मेवारी निभा रहे थे।