पेरिस : भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने मंगलवार को पेरिस ओलंपिक में पुरुषों के भाला फेंक के क्वालिफिकेशन राउंड में सीजन का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 89.34 मीटर थ्रो के साथ फाइनल में जगह बना ली है. वहीं ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स भी ग्रुप बी से फाइनल में जगह बनाने वाले तीसरे एथलीट रहे. दो बार के विश्व चैंपियन पीटर्स ने आज स्टेड डी फ्रांस में सीजन का सर्वश्रेष्ठ 88.63 मीटर का रिकॉर्ड थ्रो फेंका और अरशद नदीम से आगे लेकिन नीरज चोपड़ा से पीछे रहे. हालांकि, उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89.94 मीटर है, जिसे उन्होंने 2022 में स्टॉकहोम डायमंड लीग में हासिल किया था. यह भारत का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है.
पहले ही प्रयास में शानदार थ्रो
स्टेड डी फ्रांस में हुए इस क्वालिफिकेशन में नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में यह शानदार थ्रो किया. इससे साफ हो गया था कि वह फाइनल में जगह बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार थे. पेरिस 2024 में पुरुषों के भाला फेंक फाइनल में जगह बनाने के लिए क्वालिफिकेशन स्टैंडर्ड 84.00 मीटर था, जिसे नीरज ने आसानी से पार कर लिया. इस बीच, चोपड़ा का पहला प्रयास, पुरुषों की भाला स्पर्धा में उनका सर्वकालिक दूसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो था. यह 26 वर्षीय एथलीट का किसी भी क्वालिफिकेशन राउंड में सर्वश्रेष्ठ थ्रो भी है. वहीं, भारत के दूसरे भाला फेंक खिलाड़ी किशोर जेना अपने ग्रुप ए में 80.73 मीटर के थ्रो के साथ नौवें स्थान पर रहे. हालांकि, यह थ्रो क्वालिफिकेशन स्टैंडर्ड को पार करने के लिए पर्याप्त नहीं था. पुरुषों का भाला फेंक फाइनल गुरुवार, 8 अगस्त को रात 11:55 बजे होना निर्धारित है. सभी की नजरें अब नीरज चोपड़ा पर टिकी होंगी कि वह फाइनल में कैसा प्रदर्शन करते हैं.