रांची : कांके डैम को टूरिस्ट प्लेस के रूप में डेवलप करने की तैयारी है. वहीं डैम की सफाई के दावे किए जाते है. लेकिन वहां की तस्वीर सभी दावों की पोल खोलने के लिए काफी है. इतना ही नहीं इससे राजधानी की छवि भी खराब हो रही है. जहां डैम में जलकुंभी का अंबार है. वहीं दुर्गंध वाले पानी की वजह से आसपास के लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया है. लोग इसकी शिकायत भी कर रहे है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से मायूस है. अब लोगों ने सरकार से इस मामले में संज्ञान लेने की गुहार लगाई है.

बड़ी आबादी को पानी की सप्लाई

कांके डैम से शहर की बड़ी आबादी को पानी की सप्लाई की जाती है. आसपास के लोगों का कहना है कि काफी समय से डैम की सफाई नहीं हुई है. इस वजह से जलकुंभी तेजी से फैल रहा है. गोंदा डैम में जलापूर्ति के लिए फिलहाल 23 फीट पानी है. डैम का उच्चतम जलस्तर 28 फीट है. वहीं, सात फीट से पानी कम होने पर डैम से जलापूर्ति नहीं की जा सकती है, क्योंकि डैम में सात फीट तक गाद जमा हो चुका है. जलाशय में अत्यधिक मात्रा में एल्गी व जलकुंभी का निर्माण हो रहा है. धूप और गर्मी की वजह से जलकुंभी के सड़ने और शहर के विभिन्न नालों से आनेवाले गंदे पानी व कचरे के कारण जलाशय में गाद भरता जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से डैम से गंदे पानी की भी आपूर्ति हो रही है.

वहीं इस मामले में नगर प्रशासक अमीत कुमार ने कहा कि डैम की सफाई का काम चल रहा है. वीड हार्वेस्टिंग मशीन से जलकुंभी की निकासी का काम चल रहा है. जल्द ही पूरे डैम की सफाई कर ली जाएगी.

इसे भी पढ़ें: स्टेट फूड एंड ड्रग टेस्टिंग सेंटर का होगा रिनोवेशन, खर्च होंगे 52 लाख

Share.
Exit mobile version