बोकारो. रविवार को दामोदर नदी में नहाने के दौरान पानी की तेज धार में डूबे तीन छात्रों की खोज के लिए एनडीआरएफ की टीम बोकारो पहुंच चुकी है. नदी में शवों की तलाश जारी है. एनडीआरएफ की टीम डूबे हुए छात्रों के शव को निकालने के लिए वोट के सहारे दामोदर नदी के रास्ते धनबाद सीमा पर प्रवेश कर भटिंडा फॉल की ओर गई. इसी दौरान टीम ने स्थानीय लोगों की सूचना पर महुदा थाना क्षेत्र से छात्र हर्ष राज का शव बरामद किया.

जानकारी के मुताबिक एनडीआरएफ की टीम दामोदर नदी क्षेत्र के किनारे सभी थानाक्षेत्र के चौकीदारों से संपर्क कर जानकारियां ली हैं. इसी दौरान स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर एनडीआरएफ की टीम ने छात्र हर्ष राज का शव महुदा थाना क्षेत्र में दामोदर नदी से बरामद किया. बाकी दो छात्रों की तलाश जारी है.

चास के प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश चौधरी ने बताया कि एक छात्र का शव बरामद किया गया है. शव की पहचान भी की जा चुकी है. दामोदर नदी भातुआ शमसान घाट में नहाने के दौरान एमजीएम स्कूल 12वीं के तीन छात्र पानी की तेज धार में बह गए थे. इनमें सेक्टर-3ई का रहने वाला अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र हर्ष राज, सेक्टर-9डी का बसंत कुमार और सेक्टर-12 थानाक्षेत्र के बाघराय बेड़ा का शुभम कुमार मिश्रा शामिल थे.

शव मिलने की सूचना पर चास बीडीओ की अगुवाई में एनडीआरएफ की एक टीम सड़क के रास्ते महुदा थाना क्षेत्र के लिए प्रस्थान कर चुकी है. जिस तरह से एनडीआरएफ की टीम धनबाद सीमा में दामोदर नदी में शवों की तलाश कर रही है. इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है शव बहकर काफी दूर निकल गया होगा, जिस कारण एक शव महुदा स्थित दामोदर नदी से बरामद हुआ है.

Share.
Exit mobile version