ओटावा: प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की अल्पमत सरकार को बड़ा झटका लगा जब न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) ने अपना समर्थन वापस लेने की घोषणा कर दी. NDP नेता जगमीत सिंह ने 2022 में ट्रूडो के साथ किए गए समझौते को “रद्द” करते हुए कहा कि उनका धैर्य अब समाप्त हो चुका है. इस कदम के बाद ट्रूडो को संसद में विश्वास मत जीतने के लिए नए गठबंधन की तलाश करनी पड़ेगी.
जगमीत सिंह ने कहा कि सरकार ने लगातार जनता की उपेक्षा की है और कॉर्पोरेट लालच के सामने झुक गई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर सरकार की आलोचना करते हुए खाद्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतों को मुख्य मुद्दा बताया. हालांकि, प्रधानमंत्री ट्रूडो ने शुरुआती चुनाव की संभावनाओं को खारिज कर दिया और कहा कि उनकी प्राथमिकता कनाडाई जनता के लिए सामाजिक कार्यक्रमों को पूरा करना है. ट्रूडो ने कहा, “हम कनाडाई लोगों के लिए काम करेंगे और उम्मीद करते हैं कि अगले चुनाव तक हम अपने कार्यक्रम पूरा करेंगे.”
विपक्षी दलों, विशेष रूप से कंज़र्वेटिव नेता पियरे पोलीएवर, ने इस मौके का फायदा उठाते हुए ट्रूडो और सिंह पर निशाना साधा. पोलीएवर ने कहा कि दोनों नेताओं ने मिलकर देश को आर्थिक संकट में डाल दिया है और अब समय है “कार्बन टैक्स चुनाव” का, ताकि जनता अपने भविष्य का निर्णय कर सके. NDP के इस समर्थन वापसी के बाद ट्रूडो की लिबरल पार्टी को सरकार चलाने में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा, जबकि अगला चुनाव अक्टूबर 2025 तक होना अनिवार्य है.