नई दिल्ली: बिहार में सीट के बंटवारे को लेकर नई दिल्ली भाजपा कार्यालय में एनडीए की बैठक चल रही है. बैठक में फैसला लिया गया है कि भाजपा 17 सीटों पर, जेडीयू 16 सीटों पर, एलजेपी (रामविलास) 5 सीटों पर, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 5 सीटों- वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई पर चुनाव लड़ेगी. गया और काराकाट सीटों पर क्रमशः हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा लोकसभा चुनाव लड़ेगी.
सीट शेयरिंग पर बात बनने के बाद जदयू सांसद संजय झा ने कहा कि जदयू को 16 सीटें मिली हैं. 2024 के चुनाव में एनडीए बिहार में 40 के 40 सीट पर जीत हासिल करेगा. उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी का धन्यवाद करते हैं. वहीं लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि लोजपा (रामविलास) को पांच सीटें मिलीं हैं. मैं प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा समेत सभी एनडीए के साथी दलों को धन्यवाद देता हूं.
ये भी पढ़ें: JPSC और JSSC प्रश्न पत्र लीक मामले पर बोले बंधु तिर्की, अपराधी और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे सरकार
ये भी पढ़ें: छापेमारी के दौरान पकड़ाए 6 अवैध कोयला लदे वाहन, जिला खनन पदाधिकारी ने दिया कार्रवाई का आदेश
ये भी पढ़ें: देश की भ्रष्ट सरकार का नकाब उतरने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा: राजेश ठाकुर