रामगढ़ : आजसू पार्टी रामगढ़ जिला कमिटी की एक आवश्यक बैठक रामगढ़ जिला कार्यालय में आहूत की गई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी एवं संचालन जिला सचिव लालचंद महतो ने किया. बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशनलाल चौधरी उपस्थित थे.
ज्ञात हो की आजसू पार्टी ने हजारीबाग लोकसभा स्तरीय ग्राम / पंचायत प्रभारी सम्मेलन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी ने कहा की एनडीए गठबंधन की जीत के लिए सभी आजसू कार्यकर्ता कमर कस लें. अबकी बार 400 पार के नारे को धरातल पर लाने के लिए सभी आजसू कार्यकर्ता पसीना बहाने को तैयार रहें. आजसू ने विकास की राजनीति को बढ़ावा दिया है एक-एक आजसू कार्यकर्ता अपने आप में अहम स्थान रखता है. पुरे लोकसभा क्षेत्र में आजसू कार्यकर्ता घर-घर जाकर एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल को मतदान करने की अपील करेंगे. देश के साथ साथ आगामी विधानसभा चुनाव में भी एनडीए बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाएगी. डबल इंजन की सरकार को पुनः धरातल पर लाना है.
उन्होंने कहा कि राज्य की जनता विपक्ष के झूठे वादे को बखूबी जान चुकी है. इंडी गठबंधन ने राज्य की जनता के साथ धोखेबाजी करने का काम किया है. राज्य सरकार में शामिल दल भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई है. इंडी गठबंधन में शामिल दलों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं. मौजूदा लोकसभा चुनाव में पूरे राज्य की सभी 14 सीटों पर एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है. आगे उन्होंने कहा कि आगामी 13 अप्रैल को हजारीबाग के चान्हो रोड स्थित सुभम बैंक्विट हाल में आयोजित लोकसभा स्तरीय ग्राम/ पंचायत प्रभारी सम्मेलन में लोकसभा क्षेत्र से लगभग 20 हजार कार्यकर्ता एकजुट होकर एनडीए प्रत्याशी के लिए जीत के नारे को बुलंद करेंगे्. पार्टी ने पिछले दिनों ग्राम / मोहल्ला स्तर पर प्रभारी बनाए हैं.
ज्ञात हो की हजारीबाग में प्रस्तावित सम्मेलन में मुख्य अतिथि पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो सहित विशिष्ट रूप से सम्मानित सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, सम्मानित विधायक सुनीता चौधरी, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता देवशरण भगत, केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी, मांडू विस प्रभारी तिवारी महतो सहित कई केंद्रीय नेता शामिल होंगे. वहीं आमंत्रित अतिथि के रूप में हजारीबाग लोकसभा के एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल की उपस्थिति रहेगी. उक्त सम्मेलन में पूरे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के आजसू पार्टी के ग्राम / पंचायत प्रभारी सहित प्रमुख नेताओं – कार्यकर्ताओं का जमावड़ा होगा. आजसू नेताओं ने कहा कि यह सम्मेलन लोकसभा चुनाव के लिए मील का पत्थर साबित होगा. अबकी बार 400 पार के नारे को बुलंद करते हुए भारी मतों से जीत सुनिश्चित करने को लेकर कार्यकर्ता कमर कस चुके हैं.
बैठक में विशिष्ट रूप से केंद्रीय महासचिव सह मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो, केंदीय महासचिव विजय साहू, केंद्रीय सचिव ब्रह्मदेव महतो, केंद्रीय सचिव मनोज महतो, केंद्रीय सचिव जलेश्वर महतो, केंद्रीय सचिव धनेश्वर महतो, केंद्रीय सचिव भोला तुरी, केंदीय सचिव तापेश्वर महतो, केंद्रीय सचिव सह जिप सरस्वती देवी इत्यादि उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें : चोरी के दो अलग-अलग मामलों का खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार
रांची : पूर्व मंत्री एवं धनबाद जिले के टुंडी से विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने…
नई दिल्ली : दिल्ली के बिजवासन इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है,…
नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मानव तस्करी (Human Trafficking Case) और साइबर…
रांची : (Weather Update Today) झारखंड की राजधानी रांची समेत अधिकांश जिलों में पिछले 24…
रांची : झारखंड के धनबाद जिला स्थत सिंदरी अदाणी एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के स्टोर इंचार्ज…
रांची : झारखंड में नवनिर्वाचित विधायकों को राज्य सरकार द्वारा वाई श्रेणी की सुरक्षा दी…
This website uses cookies.