रांचीः झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने देश का नाम इंडिया से भारत करने के मुद्दे पर केंद्र सरकार को जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब तो इंडिया (INDIA) कहने से ही भाजपा वालों में दहशत मच जाती है. हम अपने राष्ट्रभाषा में इंडिया बचपन से कहते सुनते और समझते आए हैं।
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि केवल नाम बदलने से देश का अरबों-खरबों रुपया खर्च होगा. 1 रुपए के सिक्के से लेकर 2000 रुपए के नोट सब के सब बदलने पड़ेंगे. देश के तमाम कार्यालय के बोर्ड, लेटर हेड बदलने पड़ेंगे, यह व्यक्ति क्या देश को बर्बाद करने के लिये आया है. उन्होंने कहा कि एनडीए नहीं है नेशनल डिजास्टर एलायंस है NDA. उन्होंने कहा कि ये लोग देश का भूगोल बदल देंगे, इतिहास बदल देंगे. देश में कोई दलित नहीं रहेगा, आदिवासी नहीं रहेगा. यहां सिर्फ कॉरपोरेट कलर के लोग रहेंगे और कंज्यूमर के रूप में गरीब जनता. उन्होंने गिरिडीह के डुमरी विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं के उत्साह को देखते हुए डुमरी जनता का आभार जताया.
सुप्रियो ने कहा कि इंडियन रेलवे कहा जाता है प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया कहा जाता है रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया कहा जाता है, इंडिया से इतना डर कि देश का नाम ही बदल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि क्या इंडिया गेट का नाम भी बदलेंगे? मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया है, क्या उसका नाम भी बदला दिया जाएगा. इंडिया गठबंधन से इतना डर गए हैं? आपदा में भी अवसर ढूंढ लिया.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.