बोकारो: झारखंड की लोकसभा के 14 सीटों को अपने पाले में करने के लिए एनडीए गठबंधन अपनी कमर कस कर मैदान में कूद पड़ी है. एनडीए के कार्यकर्ताओं के साथ झारखंड के 14 सीटों को जीतने की रणनीति बनाकर अमली जामा पहनाने का कोशिश शुरु कर दी गई है. मोदी सरकार की तीसरी बार वापसी के लिए अबकी बार 400 पार का एनडीए गठबंधन ने नारा लगाया है. इस चार सौ की संख्या में एकमात्र झारखंड की गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रही आजसू पार्टी भी अपनी हिस्सेदारी निभायेगी. यह दावा आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने किया है. गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से अपनी पार्टी के उम्मीदवार चंद्र प्रकाश चौधरी की जीत सुनिश्चित करने के लिए आजसू और भाजपा की एक संयुक्त बैठक जैनामोड में हुई.
इस बैठक में बीजेपी के चतरा के निर्वतमान सांसद सुनील सिंह भी मौजूद रहे. काफी समय तक भाजपा और आजसू के कार्यकर्ताओं ने मंथन किया और यह निष्कर्ष निकला की हर हाल में झारखंड से लोकसभा की सभी 14 सीटों पर जीत दर्ज कर नरेंद्र मोदी को एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री बनाना है. इस दौरान आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस बार झारखंड के लोकसभा की जो 2 सीटें बच गई है उसे भी हासिल कर झारखंड के 14 लोकसभा की सीटों को एनडीए गठबंधन अपने खाते में डालने जा रही है. उन्होंने यह भी माना है की राम और जय राम फैक्टर एक्टर से ज्यादा गंभीर विषय यह है कि राजनीति को गंभीरता से लिया जाए. यह चुनाव केवल लोकसभा का चुनाव नहीं है यह देश का नेता चुनने का चुनाव है.