रांची : हरमू स्थित बीजेपी कार्यालय में एनडीए के नेताओं की बैठक जारी है. बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा की जा रही है. बीजेपी ने झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से 13 पर अपने लोकसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है, जबकि आजसू पार्टी राज्य की एक लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी. चुनाव के लिए सीट बंटवारे और उम्मीदवारों की घोषणा के बाद आज यानी 2 अप्रैल को बीजेपी ने एनडीए के वरिष्ठ नेताओं और उम्मीदवारों की बैठक बुलाई है, जिसमें लोकसभा चुनाव के सभी उम्मीदवार और एनडीए के नेता शामिल हुए है.
इसे भी पढ़ें: बुक एग्जिबिशन के दौरान दुकान में लगी आग, लोगों की सूझबूझ से पाया काबू, टला बड़ा हादसा