Joharlive Desk
पटना । केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, उद्योग तथा वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज दावा किया कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में तीन चौथाई बहुमत से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनेगी।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्री जावड़ेकर ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में दावा किया, “हम बिहार में तीन चौथाई बहुमत लेकर आएंगे क्योंकि हमारे साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी हैं जो बड़ी ताकत हैं। जनता का विश्वास हमारे साथ है।”
श्री जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी और भाजपा का एक ही मंत्र है सबका विकास तथा विकास केंद्रित राजनीति। पहले देश में जातिगत एवं सांप्रदायिक राजनीति होती थी लेकिन पहली बार श्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने विकास के आधार पर राजनीति की है और उसका परिणाम देखने को मिल रहा है। बिहार को दिए गए सवा लाख करोड़ के पैकेज के तहत होने वाले हर काम का हिसाब दे रहे हैं लेकिन बिहार के लोगों ने ऐसा भी वक्त देखा है जब पुल की रकम खर्च हो जाती थी लेकिन पुल बनता ही नहीं था। अब काम भी हुआ, खर्च भी हुआ है और जनता को हिसाब भी दिया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने सवा लाख करोड़ रुपये के बिहार पैकेज का हिसाब देते हुए बताया कि बिहार में 50 लाख करोड़ रुपए सड़क बनाने पर खर्च हुए हैं, जिसके तहत छपरा- मुजफ्फरपुर सड़क, भागलपुर में बाइपास, 21 हजार किलोमीटर की ग्रामीण सड़क तथा मुंगेर में 18 किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण हो रहा है। उन्होंने बताया कि कर के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है। कर हस्तानांतरण वर्ष 2014 में एक लाख 36 हजार करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर दो लाख 83 हजार करोड़ रुपये हो गया है।