धनबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर भाजपा जनतांत्रिक की बैठक एक निजी होटल में मंगलवार को आयोजित की गई. इस बैठक में धनबाद से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा की जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनाई गई. कार्यक्रम की शुरुआत ‘वंदे मातरम’ के गान से हुई, जिसमें एनडीए के सभी घटक दलों के जिला अध्यक्षों को राज सिन्हा द्वारा अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया बैठक में आजसू, जदयू, लोजपा और लोकतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्षों ने एकजुट होकर राज सिन्हा के लिए वोट मांगने का संकल्प लिया. सभी नेताओं ने राज सिन्हा की जीत को लेकर अपने विचार साझा किए और पिछले साल की तुलना में अधिक मतों से जीत सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा. नेताओं ने यह भी मांग की कि यदि एनडीए सरकार बनाता है, तो धनबाद विधायक राज सिन्हा को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए.
लोकतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि यह लड़ाई केवल भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा की नहीं है, बल्कि एनडीए की है. आजसू के जिला अध्यक्ष ने एनडीए को एक मजबूत ब्रांड बताया, जबकि जदयू जिला अध्यक्ष पिंटू सिंह ने कांग्रेस के प्रत्याशी की आलोचना की, यह कहते हुए कि भाजपा का प्रत्याशी सभी को ज्ञात है. राज सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा, “आपका सम्मान मेरे लिए महत्वपूर्ण है, और मैं आपको निराश नहीं करूंगा. हमारा लक्ष्य एक लाख पार है.” उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव को चुनौती के रूप में लेने का आह्वान किया. इस कार्यक्रम में भाजपा के विधानसभा प्रभारी सुनील पासवान, जिला अध्यक्ष श्रवण राय, विधानसभा संयोजक मानस प्रसून, और अन्य वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.