मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एकनाथ खड़से के दामाद गिरीश चौधरी को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी पुणे में 2016 में हुई एक लैंड डील मामले में हुई है. ईडी ने मुंबई स्थित कार्यालय में मंगलवार देर रात तक चौधरी से पूछताछ की. माना जा रहा है कि केंद्रीय एजेंसी जल्द ही गिरीश चौधरी को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत दायर मामलों की सुनवाई करने वाली कोर्ट में पेश करेगी.
बता दें कि दिसंबर 2020 में प्रवर्तन निदेशालय ने बीजेपी को छोड़कर अक्टूबर 2020 में एनसीपी ज्वॉइन करने वाले एकनाथ खड़से को समन किया था. जनवरी 2021 में ईडी ने मुंबई में खड़से से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी. 2016 में एकनाथ खड़से ने देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था.
वहीं 2017 में महाराष्ट्र पुलिस के एंटी करप्शन ब्यूरो ने एकनाथ खड़से और उनकी पत्नी मंदाकिनी, गिरीश चौधरी और जमीन के असली मालिक अब्बास अकानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, हालांकि 2018 में एसीबी ने अपनी एक रिपोर्ट में एकनाथ खड़से को क्लीन चिट दे दी थी.