साहिबगंज: राजमहल प्रखंड के जामनगर पंचायत में अबुआ आवास के आवंटन में भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया. धरना का नेतृत्व पार्टी के जिला अध्यक्ष अर्जुन कुमार कर्मकार ने किया. प्रदर्शनकारियों ने बीडीओ और संबंधित पंचायत के मुखिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और इस मामले की जांच की अपील की. धरना के दौरान आरोप लगाया कि अबुआ आवास के आवंटन में भ्रष्टाचार हुआ है. उनका कहना था कि 23 जुलाई 2024 को मुखिया ने बिना उचित धोलवाही के गुप्त तरीके से आम सभा आयोजित की, जिसे तत्काल रद्द करने की मांग की गई. इस संदर्भ में ग्रामीणों ने लिखित शिकायत भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
दो बार आवास आवंटन का आरोप
ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाया गया कि मणि लाल रजक की बेटी अंजना बेवा और राम रजक की पत्नी राजनंदनी देवी को दो बार अबुआ आवास आवंटित किया गया. जबकि पंचायत के गरीब लाभुक जैसे राम मंडल, मुन्नी देवी, अंजली देवी, सुलेखा देवी, अनीता देवी, मीना देवी, नयन देवी, जोशना देवी, खुशबू कुमारी और रीना देवी को आवेदन देने के बावजूद आवास का लाभ नहीं मिला. साथ ही यह भी आरोप लगाया गया कि मुखिया ने अपने परिवार के चार-चार लोगों को अबुआ आवास आवंटित कर दिया. तीन ऐसे लोगों को भी आवास आवंटित किया जिनके पास पहले से ही पक्का मकान है. आरोप लगाया गया कि केवल उन्हीं लोगों को अबुआ आवास योजना का लाभ मिला जिन्होंने मुखिया को 30 से 40 हजार रुपए तक का नजराना दिया.
ये रहे मौजूद
धरना प्रदर्शन में एनसीपी के जिला महासचिव बृजनंदन मंडल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शीला मरांडी, विनोद मुसहर, संजय मंडल, लखीराम घोष, बिफोल प्रमाणिक, जनार्दन प्रमाणिक, संतोष घोष, दिलीप साहा, देवेंद्र गोस्वामी और सोगेन रिक्यासन समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.