चतरा: गृह विभाग के निरोधात्मक कार्रवाई के तहत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने गुरुवार को चतरा में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अफीम कारोबारी रामू साव को गिरफ्तार किया. एनसीबी ने सदर थाना पुलिस के सहयोग से रामू को उसके जतराहीबाग स्थित आवास से पकड़कर रांची ले गई. रामू साव जो सदर थाना क्षेत्र के रामटुंडा गांव का निवासी है नशे के कारोबार में संलिप्त रहा है. सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रामू के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं, जिसमें उसे अफीम के बड़ी खेप के साथ पकड़ा गया था. गृह विभाग के आदेश पर एनसीबी ऐसे पेशेवर नशा कारोबारियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई कर रही है.
एक कारोबारी भागने में सफल
रामू की गिरफ्तारी के बाद, एनसीबी ने शहर के लाइन मोहल्ला में एक अन्य बड़े अफीम कारोबारी के घर पर भी छापेमारी की, लेकिन उस दौरान वह फरार होने में सफल रहा. एनसीबी के पास चतरा के सभी बड़े अफीम कारोबारियों की लंबी सूची है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई का उद्देश्य चतरा में नशे के कारोबार को जड़ से समाप्त करना है.
रांची: उपायुक्त रांची, वरुण रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में जिले के…
नई दिल्ली: 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू…
रांची : कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा के…
रांची: तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार विधायक चुने गए विकास कुमार मुंडा को…
रांची: जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के पंडरानी डेरो सड़क के बीच स्थित एक कुएं…
रांची: 34वें राष्ट्रीय खेल-2011 घोटाले की जांच सीबीआई ने फिर से शुरू कर दी है.…
This website uses cookies.