जामताड़ा : बीते 16 मार्च को नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने गुवाहाटी में 1020 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार व्यक्ति के निशानदेही पर एनसीबी को उससे जुड़े एक सदस्य कालीपदो भंडारी के जामताड़ा में होने की सूचना मिली. शुक्रवार को एनसीबी गुवाहाटी और जामताड़ा पुलिस के संयुक्त अभियान में उक्त अभियुक्त के नाला थाना स्थित सूर्यापानी गांव में छापामारी की गई जहां से 7.65 एमएम का पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस, एक 5.5 एमएम एयर गन और 12 लाख 80 हजार रुपए नगद बरामद किए गए.
शनिवार को जिला पुलिस मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अनिमेष नथानी ने इस बाबत खुलासा किया. एसपी ने बताया कि नारकोटिक्स विभाग की टीम दो दिन पूर्व ही नाल पहुंची थी और इस संदर्भ में हमें जानकारी उपलब्ध कराया गया. बताया कि नाला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नाल थाना प्रभारी सहित सशस्त्र बल एनसीबी के साथ छापामारी अभियान में शामिल हुए. पूर्व में जानकारी मिली थी कि वांछित अभियुक्त कालीपदो भंडारी अपने घर में छुपा हुआ है परंतु जब पुलिस ने वहां पर रेड मारी तो वह घर से फरार हो चुका था. घर की तलाशी ली गई तो पुलिस और एनसीबी की टीम को उक्त सारे सामग्री प्राप्त हुए. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त अपराधी के जिले में अपराधी के इतिहास की जांच की जा रही है साथ ही इससे जुड़े सभी संभावनाओं की तलाश की जा रही है उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में गांजा बरामद होना कहना किसी कहीं न कहीं किसी अंतरराष्ट्रीय गिरोह की तरफ इशारा कर रहे हैं.
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह…
रांची: झारखंड में 5000 सिपाहियों की बहाली की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. …
पटना : बिहार विधान परिषद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन 27 नवंबर को भूमि…
पटना: गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलबीघा डाक स्थान के पास बुधवार की…
मुंबई : जॉली एलएलबी 2, जब हैरी मेट सेजल, आर्टिकल 15 और बार बार देखो…
गुमला: जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां गुमला-थामा क्षेत्र के अंजान-हिरनाखांड जंगल…
This website uses cookies.