चंडीगढ़: हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद भाजपा ने अपना विधायक दल का नेता चुन लिया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी विधायक दल के नेता चुने गए हैं और वह हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री होंगे. वह आज शाम 5:00 बजे हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इससे पहले भाजपा और दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी के बीच का गठबंधन टूट गया था. हालांकि जेजेपी से गठबंधन टूटने के बाद भी बीजेपी सरकार में बनी रहेगी.
क्या है हरियाणा का सियासी समीकरण
हरियाणा के विधानसभा में कुल 90 सीटें हैं. वहीं सरकार बनाने कि लिए किसी भी पार्टी को 46 विधायकों का समर्थन हासिल करना होगा.
किसके कितने विधायक
बीजेपी – 41 विधायक
जेजेपी – 10 विधायक
कांग्रेस – 30 विधायक
आईएनएलडी – 1 विधायक
हरियाणा लोकहित पार्टी – 1 विधायक
निर्दलीय – 7 विधायक
ये भी पढ़ें: शशि थरूर का बड़ा बयान, कहा- अगर I.N.D.I.A. गठबंधन सत्ता में आया तो CAA रद्द कर दिया जाएगा
ये भी पढ़ें: नहीं थम रही लालू यादव के करीबियों की मुश्किलें, बिजनेसमैन अमित कात्याल के ठिकानों पर ईडी की रेड
ये भी पढ़ें: CAA पर बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, ‘भारत अनाथों का देश नहीं कि कोई भी आए और बस जाए’