Joharlive Team
जमशेदपुर/चाईबासा। झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान के बीच नक्सलियों के उत्पात की खबर है। चाईबासा में नक्सिलयों ने चुनाव कार्य में लगी बस को फूंक डाला है वही गोईलकेरा में मतदाताओं को लाने गए बस को बंधक बना लिया है।
नक्सलियों ने बस फूंकने की वारदात को बड़केला पंचायत के जोजोहातु में अंजाम दिया। शिशु मंदिर की बस चुनाव कार्य में लगी थी। बस मतदाताओं को लाने जा रही थी। रास्ते में बस को नक्सलियों ने घेर लिया और आग लगा दी। इस दौरान बस का चालक और खलासी किसी तरह भाग निकलने में सफल रहा। सूचना के बाद मुफ्फसिल थाना के थाना प्रभारी आशुतोष कुमार घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
उधर,पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा प्रखंड के स्थान्तरित बूथ गम्हरिया पंचायत के चार बूथों के मतदाताओं को लाने गए वाहनों को नक्सलियों ने रोक लिया है। इस वजह से मतदाता वोट डालने से अबतक वंचित हैं। वे बंधक बने हैं। गोईलकेरा नक्सल प्रभावित इलाका है।