Joharlive Team
गिरिडीह। बिरनी थाना इलाके के खेदवारा पंचायत के धर्मपुर से चिताखारो के बीच टनडोया नदी पर बन रहे उच्चस्तरीय पुल की साइट पर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने हमला किया, जिसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। जिस इलाके में यह पुल बन रहा है वह इलाका नक्सलियों के प्रभाव वाला जरूर है लेकिन इस क्षेत्र में पोस्टरबाजी के अलावा नक्सलियों ने कभी भी उत्पात नहीं मचाया था।
शुक्रवार की शाम को पुल निर्माण में जुटी कंपनी की मशीनों और शेड में आग लगाने की घटना के बाद यहां कार्यरत कर्मियों के साथ पास के गांव के लोग भी डरे हुए हैं।