रांची। झारखंड के घोर नक्सल प्रभावित जिला लातेहार के महुआटांड़ में नक्सलियों ने बीते रात पूरा तांडव मचाया है। नक्सलियों ने पांच गाडियों को आग के हवाले कर दिया है। सभी गाड़ियां सड़क निर्माण में लगी एक कंपनी में चल रही है। नक्सलियों द्वारा घटना के अंजाम देने के बाद कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। नक्सलियों द्वारा आग लगाए जाने के बाद काम पूरी तरह से ठप हो गया है। सूचना मिलने के बाद अहले सुबह पुलिस मौके पर पहुंची है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर कार्रवाई की दिशा में आगे बढ़ी है।