चाईबासा। चाईबासा में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने देर रात 3 ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया। घटना रात 11 बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार तीनों ट्रैक्टर गुदड़ी स्थित नदी से अवैध बालू की ढुलाई में लगी हुई थी तभी मौके पर पहुंचे नक्सलियों ने ड्राइवर के साथ मारपीट की और ट्रैक्टर में आग लगा दी।
नक्सलियों ने इस दौरान हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने की भी कोशिश की। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। एसपी आशुतोष शेखर के अनुसार ट्रैक्टर को पीएलएफआई नक्सलियों के द्वारा जलाया गया है।