Joharlive Team

रांची। नक्सली संगठन अपना वर्चस्व फिर से कायम करने के लिए ग्रामीण इलाके में पोस्टरबाजी कर ग्रामीणों में दहशत पैदा कर रहे है। वहीं ग्रामीणों को चेतावनी देकर पुलिस के बहकावे में नही आने का आदेश दे रहे है। आज तमाड़ थाना अंतर्गत पुण्डीदीरी, सोरलौंगा, पातसायडीह, एडलपीडी, मनकीडीह स्कूल समेत दर्जनों गांव में नक्सलियों ने हस्तलिखित पोस्टरबाजी की। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने के बाद तमाड़ इंस्पेक्टर रमेश कुमार समेत कई पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सभी जगहों से नक्सलियों द्वारा चिपकाये गए पोस्टर को उखाड़ कर जप्त कर लिया है। पुलिस इलाके में छापेमारी कर रही है। ताकि, आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकें।

वारदात से एक किलोमीटर के दायरे में एसएसबी व सैप का पिकेट
नक्सलियों ने जिस जगह पर पोस्टरबाजी की है, वहाँ से एक किलोमीटर के दायरे में एसएसबी और सैप का पिकेट है। इसके बावजूद इलाके में नक्सलियों का मूवमेंट काफी आष्चर्यजनक है। इधर, पुलिस टीम ग्रामीण से भी जानकारी इकत्रित करने में जुटी है।

क्या लिखा है पोस्टर में

नक्सलियों द्वारा दर्जनों जगहों पर पोस्टरबाजी की गई है। हर पोस्टर में अलग अलग बात है। पहले में लिखा है कि पुलिस प्रशासन के बहकावे में जाकर एसपीओ का काम करना छोड़ दें। वहीं, दूसरे में लिखा है कि स्कूल, पंचायत भवन और स्वास्थ्य केंद्र से पुलिस कैम्प वापस लें। जबकि, तीसरे में लिखा है कि पुलिस कैम्प बनाने के नाम पर गरीब जनता का जमीन हड़पना बंद करे।
निवेदक :- भाकपा(माओवादी)

Share.
Exit mobile version