Dumka : झारखंड की उपराजधानी दुमका में नक्सलियों के नाम से धमकी भरा पोस्टर चिपकाया गया है। भाकपा माओवादियों के नाम से यह पोस्टर खुर्शीद आलम के लिए चिपकाया गया है। खुर्शीद आलम पेशे से दर्जी हैं और पोस्टर उनके दुकान के बाहर साटा गया है। खुर्शीद आलम की दुकान शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बेनागड़िया-कौवामहल गांव में है।
चिपकाये गये पोस्टर में धमकी भरे लहजे में लिखा गया है, “खुर्शीद अंसारी पिता आयूब अली तुम्हारा सालबदरा में जो जमीन निकला है, वह हमारे हवाले कर दो, नहीं तो तुम्हारा अंजाम बुरा होगा। भाकपा (माओवादी)।” इधर, नक्सलियों के नाम पर पोस्टर चिपकाने की फैली खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। पुलिस स्पॉट पर पहुंची और पोस्टर को उखाड़ कर जब्त कर लिया।
मौके पर पहुंचे शिकारीपाड़ा थानेदार अमित लकड़ा ने बताया कि दर्जी खुर्शीद आलम की दुकान के बाहर पोस्टरबाजी की गयी है। कुर्शीद आलम से पूछताछ में पता चला कि जिस जमीन का जिक्र पोस्टर में किया गया है, वह पश्चिम बंगाल से सटे बॉर्डर स्थित सालबदरा गांव में है। वहीं, दुमका पुलिस कप्तान पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि यह किसी शरारती या असामाजिक तत्व की करतूत लग रही है। एसपी ने कहा कि इसमें दोषियों को चिन्हित कर आवश्यक कारवाई की जाएगी।
Also Read : DGP अनुराग गुप्ता को CID और ACB का अतिरिक्त प्रभार, अधिसूचना जारी
Also Read : DGP ने मैट्रिक पेपर लीक मामले में आला अधिकारियों संग की बैठक, क्या दिये निर्देश… जानिये
Also Read : CM नीतीश कुमार के 74वें जन्मदिन पर PM मोदी और CM हेमंत सहित कई दिग्गजों ने दी बधाई
Also Read : नक्सलियों के बड़े हमले की साजिश नाकाम, 15 किलो का शक्तिशाली बम बरामद
Also Read : Jharkhand Polytechnic प्रवेश परीक्षा के लिए इस दिन से होगा आवेदन, नोटिफिकेशन जारी
Also Read : बिहार के छपरा में डबल म’र्डर से हड़कंप, दो लड़कों को किया छलनी
Also Read : राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत के लिए उठाए जा रहे ठोस कदम : CM हेमंत सोरेन