पश्चिम सिंहभूम : जिले के कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र में भाकपा माओवादी नक्सलियों ने रविवार रात बडे पैमाने पर बैन-पोस्टर लगाये हैं. जिसमें नक्सल प्रभावित टोंटो और गोईलकेरा के सीमावर्ती गांव पोखरीबुरु, बांकी, लुईया एवं सांगाजाटा जाने वाले मार्ग स्थित बोर्ड और लोगों के घरों की दीवार पर पोस्टर लगाये हैं. इसमें तमाम पुलिस कैंप को बंद करने, जनता पर युद्ध अभियान बंद करने, चुनाव का बहिष्कार करने आदि की बात लिखी गई है. वहीं इस पोस्टरों से ग्रामीणों में भय व्याप्त है. सूत्रों के अनुसार उक्त क्षेत्र में पुलिस और सीआरपीएफ की भारी तैनाती है. वहीं ग्रामीणों ने इस बात की पुलिस को सूचना दे दी है.