सुकमा ।बस्तर संभाग के सुकमा जिले में पोलमपल्ली गांव में घर में घुसकर पत्नी और बच्चे के सामने 15 से ज्यादा ज्यादा नक्सलियों ने एक ग्रामीण किराना व्यापारी की हत्या कर दी है। नक्सलियों ने घर के सामने खड़े पिकअप में भी आग लगा दी। एसपी सुनील शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। सूचना मिलने के बाद शुक्रवार की सुबह जवानों की एक टीम गांव पहुंची है।
पुलिस के अनुसार ग्रामीण मड़कम जोगा गुरुवार आधीरात अपने परिवार के साथ घर पर सो रहा था। तभी करीब 15-16 नक्सली घर में घुस गए और परिवार के सामने मुखबिरी का आरोप लगाते हुए लाठी डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद नक्सलियों ने पिकअप वाहन का डीजल टैंक तोड़कर आग लगा दी। नक्सलियों ने गांव में पर्चे भी फेंके हैं। पर्चे में नक्सलियों ने व्यवसायी की हत्या करने की जिम्मेदारी ली है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।