गढ़वा : बड़ी खबर गढ़वा से है जहां बुढ़ा पहाड़ के पास तुरेर गांव में तीन किलो का शक्तिशाली केन बम मिला है. भाकपा माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए केन बम लगाया गया था. बम दिखने की सूचना के बाद सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ता ने बम को निष्क्रिय कर दिया है.